संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sat, 12 Apr 2025 12:46 AM IST

कोर्ट के आदेश पर साढ़े तीन माह बाद पुलिस ने लिखी चोरी की रिपोर्ट

Trending Videos
{“_id”:”67f96a8b0ac7ed01fe019449″,”slug”:”on-the-courts-order-police-wrote-the-theft-report-after-three-and-a-half-months-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1153561-2025-04-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: कोर्ट के आदेश पर साढ़े तीन माह बाद पुलिस ने लिखी चोरी की रिपोर्ट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sat, 12 Apr 2025 12:46 AM IST
कोर्ट के आदेश पर साढ़े तीन माह बाद पुलिस ने लिखी चोरी की रिपोर्ट
लखनऊ। कोर्ट के आदेश पर साढ़े तीन माह बाद आशियाना थाने में चार लाख के जेवर और 40 हजार रुपये चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। स्मारक सुरक्षा में तैनात गीता पल्ली निवासी विमला देवी के मुताबिक 20 दिसंबर को वह बंगला बाजार पुल से ई रिक्शा कर अपने घर गुरुनानक तिराहा गीता पल्ली ढलान जा रही थीं। साथ में बैठी दो महिलाओं ने रास्ते में बैग काटकर नकदी व जेवर पार कर दिए।
उन्होंने तत्काल बंगला बाजार पिंक बूथ पर घटना की शिकायत की। पुलिस कंट्रोल रूम पर भी फोन जानकारी दी। आरोप है कि शिकायत के बावजूद आशियाना पुलिस उन्हें टरकाती रही और केस दर्ज नहीं किया। परेशान होकर पीड़िता ने कोर्ट का सहारा लिया। इससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जाएगी।