संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 12 Apr 2025 01:08 AM IST

सुरेश का फाइल फोटो।

Trending Videos
{“_id”:”67f96fc15c3c032396069372″,”slug”:”a-young-man-died-six-months-after-being-bitten-by-a-dog-kasganj-news-c-175-1-sagr1032-130391-2025-04-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: कुत्ता काटने के छह माह बाद युवक की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 12 Apr 2025 01:08 AM IST
सुरेश का फाइल फोटो।
कासगंज। नगला मोती में कुत्ता काटने के छह माह बाद एक युवक के शरीर में रेबीज फैल गया। इससे उसकी मौत हो गई। युवक ने कुत्ते के काटने पर एंटी रेबीज वैक्सीन नहीं लगवाई थी। नगला मोती निवासी सुरेश (30) पुत्र लटूरी को करीब छह माह पूर्व कुत्ते ने काट लिया था। तब उसने इसे गंभीरता से नहीं लिया और एंटी रेबीज वैक्सीन नहीं लगवाई। अचानक बिगड़ने पर परिजन उसे बृहस्पतिवार रात जिला अस्पताल लाए। यहां से चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। वहां चिकित्सकों ने भर्ती करने से मना कर दिया जिस पर उसे घर लाया जा रहा द्यथा लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद परिजन ने जिला अस्पताल में चिकित्सकों को जानकारी दी। इसके बाद चिकित्सकों ने परिवार के अन्य सदस्यों को को वैक्सीन लगाई। सूचना पर पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।