
Trending Videos
{“_id”:”681bb3c23e0f52d09f014e8a”,”slug”:”one-teacher-has-been-absent-for-89-months-and-the-other-for-46-months-jhansi-news-c-11-jhs1019-549692-2025-05-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: एक शिक्षिका 89 माह से तो दूसरी 46 माह से अनुपस्थित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

बीएसए ने 22 मई तक नोटिस का जवाब देने के लिए दिया अंतिम मौका
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। जिले के दो परिषदीय विद्यालयों में एक शिक्षिका 89 माह और दूसरी 46 माह से अनुपस्थित चल रही हैं। खास बात यह कि दोनों को कई बार नोटिस दिया जा चुका है मगर कोई जवाब भी नहीं मिला है। अब बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 22 मई तक स्पष्टीकरण देने का अंतिम मौका दिया है। स्पष्ट कहा है कि अन्यथा की स्थिति में सेवा समाप्ति की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।
बेसिक शिक्षा अधिकारी विपुल शिव सागर ने बताया कि चिरगांव के कंपोजिट विद्यालय की सहायक अध्यापिका दिव्या रिछारिया 23 दिसंबर 2017 और कंपोजिट विद्यालय शमशेरपुरा बामौर की सहायक अध्यापिका वर्षा ओझा 28 जुलाई 2021 से बिना सूचना और बिना अवकाश स्वीकृति के विद्यालय से लगातार अनुपस्थित हैं। कई बार विद्यालय अथवा उनके पते पर खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से नोटिस भेजा जा चुका है मगर प्रतिउत्तर नहीं मिला है। नोटिस में कहा गया है कि वह अनिवार्य रूप से बीएसए कार्यालय में उपस्थित होकर बिना सूचना अनुपस्थित रहने के संबंध में स्पष्टीकरण साक्ष्य सहित दें। अन्यथा सेवा समाप्ति के लिए कार्यवाही शुरू की जाएगी।