opposition did not like UP budget 2025

यूपी बजट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


विधानसभा में योगी सरकार ने जो बजट पेश किया है, वह विपक्षियों को रास नहीं आ रहा है। विपक्षियों ने बजट को जनविरोधी बताया है। उनका कहना है कि बजट में किसानों, युवाओं के हित का ख्याल नहीं रखा गया है।  

Trending Videos

24 घंटे बिजली आपूर्ति और बिना शर्त मुफ्त बिजली मिले, जिसे बजट में पूरा नहीं किया गया है। कृषि यंत्रों को जीएसटी मुक्त करना चाहिए था, जो नहीं हुआ है। खाद बीज के दामों में कोई राहत नहीं दी गई है। गन्ना की दरें यथावत हैं। गन्ना मिलों पर किसानों के बकाया पर आवंटित राशि अपर्याप्त है, क्योंकि गन्ना किसानों का मिलों पर अब भी हजारों करोड़ रुपये बकाया है। – सुनील चौधरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष,  भारतीय किसान यूनियन सुनील

योगी सरकार का यह जनता से झूठे वादों वाला बजट है। बजट में नौजवान और बेरोजगारों के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं है। आम जनता और विकास से भाजपा का कोई लेना देना नहीं है। किसानों और बेरोजगार युवाओं के लिए बजट में कुछ नहीं है। मेधावी छात्राओं को जिस तरह स्कूटी देने का योगी सरकार वादा किया, वह बिल्कुल ऐसा है जैसा 15 लाख वाला जुमला। – मोहसिन मेवाती, महानगर अध्यक्ष, समाजवादी छात्र सभा 

बजट में रोजगार की बात की गई होती तो बेहतर होता। किसानों की भी उपेक्षा की गई है। बेरोजगारी की अनदेखी की गई है। शिक्षा और स्वास्थ्य पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। महंगाई और बिजली संकट से भी निपटा होता तो शायद यह बजट और अच्छा हो जाता। सरकारी नौकरी की ठोस गारंटी बजट में दिखाई नहीं देती। नौकरियों में नकारात्मकता दिखाई देती है। – डीआर यादव, निदेशक, प्रतिष्ठा आईएएस एकेडमी 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *