{“_id”:”67baaf48d1cacd4d8b070259″,”slug”:”orai-murder-old-man-murdered-after-being-removed-from-post-of-principal-neck-cut-with-an-axe-while-doing-yoga-2025-02-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Orai Murder: प्रधानाचार्य पद से हटाने पर वृद्ध की हत्या, योग करते समय कुल्हाड़ी से काटी गर्दन, एक हिरासत में”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

Orai Murder Old man murdered after being removed from post of principal neck cut with an axe while doing yoga

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और ग्रामीण
– फोटो : amar ujala

विस्तार


उरई में योगा कर रहे वृद्ध की गांव के ही व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। घटना से क्षेत्र में खलबली मच गई। सूचना पर सीओ सहित फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। भीमनगर के एक व्यक्ति को विद्यालय के प्रधानाचार्य पद से हटाने पर विवाद के चलते वृद्ध की हत्या हुई है।

Trending Videos

पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार, रामपुरा थाना क्षेत्र के सिलाउआ गांव निवासी विद्याराम जाटव (68) प्रतिदिन की तरह रविवार की सुबह योगा करने गए थे। तभी उनकी गर्दन पर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई। परिजनों ने बताया कि वह भीम नगर में तीन विद्यालय संचालित करते थे।

शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

वर्ष 2019 में उन्होंने भीम नगर निवासी रामखिलावन को प्रधानाचार्य पद से हटाया था। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। परिजनों का आरोप है कि रामखिलावन ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर विद्याराम की हत्या की है। सूचना पर पहुंचे माधौगढ़ सीओ  राम सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *