{“_id”:”67baaf48d1cacd4d8b070259″,”slug”:”orai-murder-old-man-murdered-after-being-removed-from-post-of-principal-neck-cut-with-an-axe-while-doing-yoga-2025-02-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Orai Murder: प्रधानाचार्य पद से हटाने पर वृद्ध की हत्या, योग करते समय कुल्हाड़ी से काटी गर्दन, एक हिरासत में”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और ग्रामीण
– फोटो : amar ujala
विस्तार
उरई में योगा कर रहे वृद्ध की गांव के ही व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। घटना से क्षेत्र में खलबली मच गई। सूचना पर सीओ सहित फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। भीमनगर के एक व्यक्ति को विद्यालय के प्रधानाचार्य पद से हटाने पर विवाद के चलते वृद्ध की हत्या हुई है।