order ineffective fuel available at petrol pumps without helmet in Bareilly

पुलिसकर्मी ही तोड़ रहे नियम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सड़क हादसों के मामले में बरेली प्रदेश के टॉप 20 जिलों में शामिल है। प्रदेशभर में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए शासन स्तर से तमाम उपाय किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पिछले महीने परिवहन आयुक्त ने पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के दोपहिया वाहनों को पेट्रोल देने पर पाबंदी लगाई। पिछले सप्ताह डीएम रविंद्र कुमार ने भी सभी पेट्रोल पंप संचालकों को इस संबंध में आदेश जारी किया था, लेकिन वह बेअसर साबित हो रहा है।

Trending Videos

26 जनवरी से होगी कार्रवाई

पेट्रोल पंप संचालकों को चेतावनी दी गई है कि अगर उन्होंने 26 जनवरी से पहले आदेशों का पालन सुनिश्चित नहीं किया तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। सभी पेट्रोल पंप संचालकों को 26 जनवरी से पहले सीसीटीवी कैमरे और होर्डिंग्स लगवाने हैं। सीसीटीवी कैमरों को आईसीसीसी से भी जोड़ा जाएगा।

एसपी यातायात अकमल खान ने कहा कि निगरानी की जा रही है। पेट्रोल पंप संचालकों को 26 जनवरी से पहले आदेशों को सख्ती के साथ लागू करना है। लगातार यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ डीएल निलंबन की कार्रवाई के लिए लिखा गया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *