over bridge will be constructed at Chaukaghat in Barabanki route from Lucknow to Nepal will be smooth

चौकाघाट रेलवे क्रॉसिंग
– फोटो : संवाद

विस्तार


यूपी में बाराबंकी के विकास में एक और पंख लगने जा रहा है। राजधानी को नेपाल से जोड़ने वाले बाराबंकी-बहराइच नेशनल हाईवे पर रामनगर क्षेत्र में चौकाघाट रेलवे क्रॉसिंग पर एक किमी लंबा दो लेन का ओवरब्रिज बनेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने 76.13 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस पुल को मंजूरी देते हुए 21.34 करोड़ रुपये की पहली किस्त भी जारी कर निर्माण कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

Trending Videos

लखनऊ से नेपाल जाने वाले हाईवे पर बाराबंकी बहराइच के बीच में रामनगर क्षेत्र में चौकाघाट रेलवे स्टेशन पड़ता है। इसी के पास से होकर गुजरे हाईवे पर रेलवे क्रॉसिंग है। यह रेलवे क्रॉसिंग 24 घंटे में 110 से अधिक बार बंद होती है। बार-बार क्रॉसिंग बंद होने से जाम लगता है। व्यापारियों को काफी नुकसान होता है। इसे ध्यान में रखते हुए पिछले तीन दशक से यहां पर ओवर ब्रिज बनाने की मांग चल रही थी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *