over speed car entered Muzaria police station gate PRD jawan died in Budaun

थाने के गेट से टकराई कार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बदायूं जिले में दिल्ली-मेरठ हाईवे के किनारे स्थित मुजरिया थाने के गेट पर शुक्रवार रात हादसा हो गया। रात में पीआरडी जवान थाने में घुस रहा था, उसी दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर थाने के गेट में घुस गई। पीआरडी जवान कार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। कार चालक गंभीर घायल हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि थाने का गेट क्षतिग्रस्त होने के साथ बाउंड्रीवॉल ढह गई। चालक की गंभीर हालत होने पर उसे बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक पीआरडी जवान की पत्नी की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Trending Videos

मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव पातरचोहा निवासी महेंद्र (55) पुत्र जागन सिंह पीआरडी जवान थे। उनकी ड्यूटी मुजरिया थाने में चल रही थी। शुक्रवार रात पीआरडी जवान की ड्यूटी थाने के सामने प्रथमा बैंक पर लगी थी। वह रात करीब 11:30 बजे वह थाने में जा रहे थे।। इसी बीच सहसवान की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर थाने के गेट में जा घुसी। कार की टक्कर से थाने का गेट क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही बाउंड्रीवॉल की दीवार गिर गई। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *