Party with friends fell unconscious while sitting on a chair Family members accused of murder

मृतक का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


फिरोजाबाद के टूंडला के लाइनपार क्षेत्र स्थित नगला रति में ग्राम प्रधान के जेठ के बेटे (भतीजा) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शव उसके दोस्त के घर में मिला। परिजनों ने दोस्त पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

Trending Videos

थाना क्षेत्र के गांव नगला रति निवासी प्रमोद कुमार उर्फ छोटे (33) ग्राम प्रधान भगवान देवी के जेठ के बेटे थे। वह मजदूरी करते थे। परिजनों के मुताबिक प्रमोद रविवार शाम 7 बजे घर से निकले थे। देर रात तक न लौटने पर तलाश की जाने लगी। सोमवार तड़के 3 बजे प्रमोद के मित्र प्रदीप ने सूचना दी कि प्रमोद को उसके घर में कुछ हो गया है। जब परिजन वहां पहुंचे तो ताला लगा मिला। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *