{“_id”:”68a8be6ac21f0833b60fb944″,”slug”:”passenger-dies-after-getting-stuck-between-two-buses-lucknow-news-c-100-1-gon1003-142660-2025-08-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: दो बसों के बीच दबकर यात्री की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

झंझरी/माधोपुर (गोंडा)।

नगर कोतवाली के रोडवेज बस अड्डे पर शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। कोलकाता से घर लौट रहे कौड़िया के कोटिया मदारा निवासी सुरेश सिंह (30) दो बसों के बीच दब गए। इससे उनकी मौत हो गई। उनके भाई अमरेश सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में दोनों बसों के चालकों को ड्यूटी से हटा दिया गया है।
कोटिया मदारा निवासी सुरेश सिंह पिछले 10 वर्षों से कोलकाता में वेटर का काम करते थे। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे वह कोलकाता से ट्रेन से गोंडा पहुंचे थे। यहां से अपने घर जाने के लिए वह रोडवेज बस अड्डा पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुरेश परिसर में पुरानी बिल्डिंग की सीढि़यों के पास ढलान पर वाराणसी के लिए लगी गोंडा डिपो की बसों के बीच से होकर निकलने लगे। इसी बीच एक चालक ने बस को बैक कर दिया। इससे सुरेश दो बसों के बीच में दब गए। लोगों ने शोर मचाकर चालक को जानकारी दी, लेकिन तब तक सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गए।
रोडवेज के परिचालकों ने आनन-फानन एंबुलेंस बुलाकर सुरेश को मेडिकल कॉलेज भिजवाया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। जेब से मिले आधार कार्ड से पहचान के बाद पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी। नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि रोडवेज बस को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे सुरेश
अमरेश ने बताया कि सुरेश उनके तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। पिता सीता बख्श सिंह, मां और बड़े भाई नरेश की पहले ही मौत हो चुकी है। अब सुरेश की मौत से गांव के लोग गमगीन हैं। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हादसे की हो रही जांच
हादसे की जांच की जा रही है। बस अड्डा परिसर में रोडवेज बसों के बीच दबकर यात्री की मौत हुई है। प्रथमदृष्टया चालकों की लापरवाही मानते हुए दोनों को रूट ऑफ किया गया है। ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए मामले की जांच कर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
– अरविंद कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक, परिवहन निगम