{“_id”:”67b37b41e4a2d607bb03f60d”,”slug”:”passengers-created-a-ruckus-when-the-gate-of-kumbh-special-was-closed-orai-news-c-224-1-ori1005-125964-2025-02-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: कुंभ स्पेशल के गेट बंद होने पर यात्रियों ने किया हंगामा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
स्टेशन पर कुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़।
– फोटो : संवाद
उरई। महाकुंभ जाने वाली ट्रेन में श्रद्धालुओं की भीड़ ने गेट बंद होने पर हंगामा शुरू कर दिया। यात्रियों ने गेट खुलवाने के लिए गेट पर लात-घूंसे चलाए। ट्रेन में चढ़ने उतरने को लेकर खूब धक्कामुक्की और गालीगलौज तक हो गई। अधिकारियों ने किसी तरह यात्रियों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। इसी बीच कुंभ स्पेशल ट्रेन में धुआं निकलने लगा। इससे खलबली मच गई। ट्रेन के गार्ड ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी। कैरिज एंड वैगन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। श्रद्धालुओं की भीड़ देख एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार, एडीएम संजय कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, सीओ अर्चना सिंह कोतवाली पुलिस और रेल सुरक्षा बल के जवानों ने व्यवस्थाएं संभालीं।