{“_id”:”67b37b41e4a2d607bb03f60d”,”slug”:”passengers-created-a-ruckus-when-the-gate-of-kumbh-special-was-closed-orai-news-c-224-1-ori1005-125964-2025-02-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: कुंभ स्पेशल के गेट बंद होने पर यात्रियों ने किया हंगामा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

Passengers created a ruckus when the gate of Kumbh Special was closed

स्टेशन पर कुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़। 
– फोटो : संवाद

उरई। महाकुंभ जाने वाली ट्रेन में श्रद्धालुओं की भीड़ ने गेट बंद होने पर हंगामा शुरू कर दिया। यात्रियों ने गेट खुलवाने के लिए गेट पर लात-घूंसे चलाए। ट्रेन में चढ़ने उतरने को लेकर खूब धक्कामुक्की और गालीगलौज तक हो गई। अधिकारियों ने किसी तरह यात्रियों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। इसी बीच कुंभ स्पेशल ट्रेन में धुआं निकलने लगा। इससे खलबली मच गई। ट्रेन के गार्ड ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी। कैरिज एंड वैगन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। श्रद्धालुओं की भीड़ देख एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार, एडीएम संजय कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, सीओ अर्चना सिंह कोतवाली पुलिस और रेल सुरक्षा बल के जवानों ने व्यवस्थाएं संभालीं।

Trending Videos

झांसी से प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन दोपहर 2:48 बजे उरई स्टेशन पहुंची। जैसे ही ट्रेन पहुंची तो कोच में चढ़ने को लेकर यात्रियों ने दौड़ लगा दी। कुछ कोच के दरवाजे बंद होने से कारण यात्री परेशान हो गए। उन्होंने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया पर यात्रियों ने जब नहीं खोला तो गेट में लातें मारनी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने मशक्कत कर कई गेट खुलवाए पर कुछ कोचों के यात्रियों ने दरवाजे नहीं खोले।

कुछ कोचों के दरवाजे खुल गए तो उन्होंने किसी तरह यात्रियों को चढ़ाया। इसी बीच ट्रेन के पीछे वाले कोच में यात्रियों ने धुआ निकलता देखा तो हड़कंप मच गया। शोरगुल सुनकर गार्ड नीचे उतर आया। उन्होंने कंट्रोल रूम को सूचना दी। कैरिज एंड वैगन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंची और ओवरलोडिंग की वजह से धुआ निकलना बताया। करीब 20 मिनट बाद ट्रेन को गंतव्य को लिए रवाना कर दिया गया। इसके बावजूद करीब डेढ़ हजार यात्री ट्रेन में चढ़ने से रह गए। इस पर स्टेशन अधीक्षक एसके खरे ने अधिकारियों को सूचना दी। कुंभ स्पेशल के पीछे से आ रही दूसरी कुंभ स्पेशल को अतिरिक्त रोककर शेष बचे यात्रियों को ट्रेन में चढ़ाया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *