संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Sun, 08 Jun 2025 01:41 AM IST

People are suffering from heat, temperature may reach 43 degrees


loader



कासगंज। पारा फिर से चढ़ने लगा है। शनिवार को अधिकतम पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया। तपन भरी गर्मी से लोग परेशान रहे। सड़क ही नहीं बाजार में भी लोगों के की संख्या कम रहने से चहल-पहल पर असर दिखा। वहीं, मौसम विभाग ने पारा और चढ़ने का अलर्ट जारी करते हुए सोमवार को पारा 43 डिग्री तक पारा पहुंचने की संभावना जताई है। सुबह के समय न्यूनतम पारा 28 डिग्री रिकार्ड किया गया। इसके बाद पारे में तेजी से उछाल आया। दोपहर 12 बजे तक पारा 38 डिग्री तक जा पहुंचा। इसी के साथ तपन बढ़ गई। दोपहर 2 बजे तक पारा 40 डिग्री तक पहुंचा जो शाम चार बजे तक स्थिर रहा। तेज धूप लोगों को असहनीय लगी। पार्क हों या सड़क किनारे लगे पेड़, सभी जगह लोग छावं में बैठे दिखे। वहीं, निराश्रित पशु भी तपन से बचने छाया वाली जगहों पर पहुंचे। बाजार की चहल-पहल प्रभावित रही। शाम को सूर्य अस्त होने के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली तो वे घरों से निकले और बाजार में खरीदारों की भीड़ बढ़ी। कृषि एवं मौसम विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक बृज विकास सिंह का कहना है कि जिले के तापमान में अभी और वृद्धि की संभावना है। सोमवार को पारा 43 डिग्री तक पहुंच सकता है। ऐसे में बचाव और जरूरी सावधानियां आवश्यक है।

Trending Videos

मौसम का पूर्वानुमान

तिथि- अधिकतम पारा-न्यूनतम पारा

8 जून-42-28

9 जून-43-29

10 जून-43-29



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *