loader


शिक्षा के क्षेत्र में तकनीक, संस्कृति और खेल की गतिविधियों के साथ नई क्रांति लाने के संकल्प के साथ सोमवार को अमर उजाला समूह के वेदम वर्ल्ड स्कूल की सीतापुर रोड शाखा का शुभारंभ हो गया। यह विद्यालय सीतापुर रोड पर बीकेटी के पास स्थित है। इस अवसर पर आयोजित समारोह में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।




Trending Videos

Pics of Inaugration of Vedam World School Sitapur road branch in Lucknow.

2 of 7

– फोटो : amar ujala


वेदम वर्ल्ड स्कूल सीबीएसई से संबद्ध है। यह अपनी तरह का इकलौता स्कूल है, जहां ज्ञान, संस्कार और सांस्कृतिक शिक्षा के साथ ही आधुनिक पठन-पाठन पर जोर दिया गया है। 


Pics of Inaugration of Vedam World School Sitapur road branch in Lucknow.

3 of 7

– फोटो : amar ujala


विद्यालय में अच्छे शैक्षिक माहौल के साथ ही विभिन्न प्रकार के खेलों की सुविधा भी उपलब्ध है। ये खूबियां इस संस्थान को बाकी स्कूलों से अलग बनाती हैं। 


Pics of Inaugration of Vedam World School Sitapur road branch in Lucknow.

4 of 7

– फोटो : amar ujala


इस मौके पर यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सहित शिक्षा व अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी बादशाहत साबित कर चुके महानुभाव भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि मुझे इस स्कूल के बारे में बताया गया कि यहां पर आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ वैदिक शिक्षा देकर बच्चों को तैयार किया जाएगा। मुझे लगता है कि ये एक बहुत अच्छी शुरुआत है। इसके लिए मैं विद्यालय प्रबंधन को बहुत – बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। इस विद्यालय की स्थापना लखनऊ के बॉर्डर पर की गई है। मुझे खुशी है कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों के जिन बच्चों को अच्छे स्कूल नहीं मिल पाते हैं वेदम वर्ल्ड स्कूल उनकी इस कमी को पूरा करेगा और शिक्षा के उच्च केंद्र के रूप में स्थापित होगा।


Pics of Inaugration of Vedam World School Sitapur road branch in Lucknow.

5 of 7

– फोटो : amar ujala


समारोह में शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *