{“_id”:”67bdc97d5950797fd603258b”,”slug”:”pm-kisan-samman-nidhi-5-733-couples-of-the-district-took-benefit-now-recovery-is-being-done-2025-02-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”पीएम किसान सम्मान निधि: जनपद के 5,733 दंपतियों ने लिया लाभ, अब हो रही वसूली”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पीएम किसान सम्मान निधि – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत हर वर्ष छह-छह हजार रुपये पाने वाले दंपतियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। पति-पत्नी में से सिर्फ एक को ही किसान सम्मान निधि दिए जाने का प्रावधान है। जनपद में 5,733 दंपती चिंहित किए गए हैं, जिन्होंने किसान सम्मान निधि ली है। संबंधित बैंकों के जरिये किसान सम्मान निधि की रिकवरी भी कराई जाने लगी है। अब तक लगभग 843 से 20 लाख रुपये की वसूली भी की जा चुकी है।
Trending Videos
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत वर्ष में तीन किस्तों में छह हजार रुपये किसानों के बैंक खातों में भेजे जाते हैं। नियम के मुताबिक योजना का लाभ पति और पत्नी में से कोई एक ही ले सकता है। सम्मान निधि के लाभार्थियों के सत्यापन के दौरान पता चला कि 5,733 ऐसे लाभार्थी हैं जो पति और पत्नी दोनों ही सम्मान निधि ले रहे हैं। इसका पता चलने के बाद कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. नंद किशोर ने ऐसे लाभर्थियों को बैंकों के माध्यम से नोटिस भेजना शुरू किया है। इनमें 843 लोगों से वसूली भी कर ली गई है। लगभग 20 लाख रुपये वसूलकर सरकार की ओर से निर्धारित बैंक खाते में जमा करा दिया गया है।
पौने 22 करोड़ रुपये डकार गए अपात्र
किसान सम्मान निधि की अब तक 19 किस्तें जारी हो चुकी हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो जनपद में अपात्रों ने लगभग 21,78,54,000 रुपये डकार लिए हैं। हालांकि, संयुक्त निदेशक डॉ. नंद किशोर कहते हैं कि सभी अपात्रों को 19 किस्तें नहीं मिली हैं। किसी को दस किस्तें मिली हैं तो किसी काे 15 किस्तें। कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें चार-पांच किस्तें ही मिली हैं। इसका सटीक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है।