police arrested absconding criminal in Bhadauli case during encounter In Sitapur

भड़ौली कांड: पकड़ा गया बदमाश जगदीश
– फोटो : संवाद

विस्तार


Bhadauli Case Encounter In Sitapur: यूपी के सीतापुर में मंगलवार की तड़के पुलिस की भड़ौली कांड में फरार बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्रवाई में एसओजी प्रभारी सत्येंद्र विक्रम सिंह एवं एसओ कृष्ण कुमार की टीम संयुक्त रूप से शामिल रही। बदमाश की पहचान खीरी जनपद के राजापुर भज्जा निवासी जगदीश के रूप में हुई है। 

Trending Videos

मुठभेड़ सकरन थाना क्षेत्र के टॉपर पुरवा पलौली मोड़ के पास हुई। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि तड़के करीब 5.30 बजे वह अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीम के साथ दबिश देकर वापस थाने लौट रहे थे। मुखबिर से सूचना मिली कि फरार अपराधी जगदीश टापरपुरवा पलौली मोड़ (चौराहा) पर मौजूद है। इस पर पुलिस टीम मौके से करीब 100 मीटर पहले गाड़ी सड़क किनारे पेड़ की आड़ में रोक दी। 

बदमाश के कब्जे से यह हुआ बरामद

इसके बाद अपराधी को पकड़ने के लिए आगे बढ़े। इस पर वह भागने लगा। इसके बाद एसओजी एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे घेरकर पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश जगदीश के कब्जे से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुई हैं। इसके अलावा बदमाश के दाहिने हाथ में कपड़े के झोले में पन्नी में लपेटा हुआ एक हथगोला भी बरामद हुआ। पैंट की बायीं जेब से एक जोड़ी पायल सफेद धातु एवं 1200 रुपये की नकदी भी मिली है। इसके खिलाफ लहरपुर में पिछले वर्ष विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। 

बयां की भड़ौली कांड की सच्चाई

पुलिस पूछताछ में जगदीश ने बताया कि करीब 10 दिन पहले भड़ौली गांव में घटित घटना में वह और उसके साथी अमीन नाई पुत्र अकबर निवासी ग्राम महाराजनगर थाना धौरहरा जनपद खीरी, सर्वेश पुत्र लालाराम निवासी ग्राम नयापुरवा मजरा हरदी थाना धौरहरा जनपद खीरी व नीरज पुत्र चंद्रिका निवासी ग्राम मुढ़िया थाना ईसानगर जनपद खीरी शामिल थे।  

बताया कि हम चारों लोग चोरी करने की नीयत से गांव किनारे बने घर में घुसे थे। किंतु चोरी नहीं कर पाए थे। तभी घरवाले जग गए और हम लोगों से हाथापाई करने लगे। जिसके घर में घुसे थे, उसके घरवालों से मारपीट हो गई थी। इसके बाद हम लोग भागने लगे। मेरा साथी अमीन नाई गिर गया। वह गंभीर चोट लगने से घायल हो गया और भाग नहीं सका। बदमाश ने बताया कि हम लोग पकड़े न जा सकें इसके लिए मैंने तमंचे से फायर कर दिया था। गोली किसी को लगी या नहीं, इस बारे में हमे जानकारी नहीं है। 

पहले की घटनाएं भी कुबूलीं

पूछने पर बताया कि मैंने, मुंडे निवासी ग्राम नयापुरवा, थाना धौरहरा, जनपद खीरी और अमीन नाई पुत्र अकबर निवासी ग्राम महाराजनगर, थाना धौरहरा, जनपद खीरी के साथ मिलकर करीब एक महीने पहले लहरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चन्देसुवा में दो घरों में चोरी की थी। इसमें एक घर में चांदी की पायल एवं कुछ रुपए मिले थे। दूसरे घर में कुछ रुपए और जेवर मिले थे। इसमें से मेरे हिस्से में ये पायल, जो आपने बरामद की है, मिली थी। 11 हजार रुपये उसी चोरी के हिस्से का माल मिला था। इसमें रुपये खर्च हो गए हैं। ये 1200 रुपये बचे हैं, जो मेरे पास हैं।

फरार बदमाशों के लिए टीमें दे रहीं दबिश

एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि भड़ौली कांड में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। फरार दो अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *