{“_id”:”67c67d5704c1dde3e80af68e”,”slug”:”police-caught-such-a-gang-which-breaks-the-lock-of-the-bike-in-10-seconds-2025-03-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: पुलिस ने पकड़ा ऐसा गैंग…जो 10 सेकंड में तोड़ता है बाइक से लॉक, 15 मिनट में कर देता है हर पुर्जा अलग-अलग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी साथ में बरामद दो पहिया वाहनों के पार्ट्स – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
महंगी बाइक और स्कूटर खरीद रहे हैं तो सुरक्षा के इंतजाम भी कर लें। शहर में वाहन चोर गिरोह सक्रिय हैं। पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह को पकड़ा है, जिसमें शामिल प्लंबर सेकंडों में लॉक तोड़ने और 15 मिनट में दोपहिया वाहनों के पुर्जे अलग कर देने में माहिर है। इसके साथ दो कबाड़ी भी पकड़े गए हैं, जो सामान खरीदते थे। गिरोह से 35 वाहनों के कटे पुर्जे बरामद किए गए हैं।
Trending Videos
इस गैंग ने पुलिस की मीडिया सेल में तैनात सिपाही धर्मेंद्र कुमार की सरकारी अपाचे बाइक चुरा ली थी। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि इरादतनगर के सदुपुरा निवासी पवन, तुलसी नगर (गोबर चाैकी) निवासी आशु और सुरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पवन प्लंबर है। वह पूर्व में ट्रांस यमुना इलाके में एक कबाड़ी की दुकान पर काम करता था। दुकान पर चोरी की बाइक और स्कूटर बिकती थी। इस पर पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
चार महीने पहले जेल से जमानत पर छूटकर देवरी रोड पर किराये का मकान लेकर रह रहा था। उसने यहां रहते हुए चोरी शुरू कर दी। आशु और सुरेंद्र कुमार कबाड़ खरीदते हैं। पवन चोरी की बाइक के पुर्जे उनको बेचता था। आरोपी ने 23 फरवरी को सिपाही की सरकारी बाइक को शहीद नगर स्थित आवास से चुराया था। तब से ही पुलिस गिरोह की तलाश में थी। आरोपियों से ग्राइंडर, साइलेंसर आरटीआर, 7 टुकड़ों में चेसिस नंबर सहित 30-35 वाहनों के पुर्जे बरामद किए हैं।