{“_id”:”67bda0d0064c22b83309fd06″,”slug”:”police-encounter-in-sonbhadra-criminal-bounty-of-25-thousand-rupees-arrested-2025-02-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sonbhadra News: पुलिस से खुद को घिरता देख बदमाश ने झोंकी फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से हुआ घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मौके पर मौजूद पुलिस व गिरफ्त में लिया गया बदमाश – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सुकृत के पास पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस टीम ने 25 हजार के इनामी बदमाश विशाल उर्फ अलगू यादव को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। विशाल पूर्व में ट्रक चालक से लूट के मामले में वांछित था।
Trending Videos
यह है पूरा मामला
रॉबर्ट्सगंज, चोपन और रामपुर बरकोनिया थाना पुलिस की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र निवासी विशाल उर्फ अलगू यादव सुकृत क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाश हाईवे से उतरकर खेतों की ओर भागने लगा। इसी दौरान बाइक से गिर गया। गिरने के बाद उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें विशाल के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे तुरंत मधुपुर के सीएससी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया गया। पकड़े गए बदमाश के पास से एक बाइक, एक देसी तमंचा (315 बोर), एक कारतूस, लूट के 2840 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।
एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश पहले भी ट्रक लूट मामले में शामिल था और उसकी तलाश लंबे समय से की जा रही थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।