{“_id”:”67c5e871040ba0bea50a9e0c”,”slug”:”police-inquired-into-the-murder-of-a-mason-mainpuri-news-c-174-1-sagr1036-133033-2025-03-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: राजमिस्त्री की हत्या में पुलिस ने की पूछताछ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बेवर के गांव मददापुर धर्म दोहरा में सोमवार को जांच को पहुंचे एसपी सिटी। संवाद
बेवर। गांव मददापुर धर्म दोहरा के राजमिस्त्री आकाश की हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार को पुलिस ने पूछताछ की। एसपी सिटी राहुल मिठास ने गांव जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
Trending Videos
कस्बा में शनिवार की रात गांव नगला भोला के सामने गांव मददापुर धर्म दोहरा निवासी राज मिस्त्री आकाश की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। उक्त घटना के बाद परिजन की ओर से पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया गया था। पुलिस ने मृतक के पिता लाला राम की तहरीर पर ब्रजपाल, श्यामवीर, नीतू व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
सोमवार को एसपी सिटी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। हत्या व सड़क दुर्घटना के तथ्यों को लेकर गहनता से जांच की। मृतक के परिजन व आसपास के लोगों से भी बातचीत की। थाना प्रभारी से साक्ष्यों के बारे में जानकारी ली। मृतक के परिजन को भरोसा दिलाया कि पुलिस सही जांच कर कार्रवाई करेगी।