{“_id”:”681cda2c9a9e368ab9091add”,”slug”:”police-took-custody-of-body-of-teenager-from-funeral-2025-05-08″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: घरवाले कर रहे थे बेटी का अंतिम संस्कार…तभी पहुंच गई पुलिस, चिता से निकलवाई लाश; हत्या की आशंका”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Published by: अरुन पाराशर
Updated Thu, 08 May 2025 11:57 PM IST
किशोरी की माैत के बाद परिजन अंतिम संस्कार कर रहे थे। लेकिन तभी पुलिस को ग्रामीण ने फोन कर दिया। हत्या की आशंका पर पुलिस ने चिता से शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
death demo – फोटो : iStock
Trending Videos
विस्तार
फिरोजाबाद के थाना एका क्षेत्र के गांव नगला कंहई में बृहस्पतिवार को एक किशोरी ने संदिग्ध परिस्थिति में फंदा लगाकर जान दे दी। परिजन शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे। किसी ने पुलिस से शिकायत कर दी तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने चिता से शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
Trending Videos
थाना एका क्षेत्र के गांव नगला कंहई में ओसपाल की 17 वर्ष की पुत्री प्रीति की फंदे पर लटकने से मौत हो गई। किशोरी की मौत के बाद परिजन पुलिस को बिना बताए ही शव को अंतिम संस्कार कर रहे थे। इसी दौरान गांव के चौकीदार सतीश चंद्र ने पुलिस को किशोरी की मौत की सूचना दे दी। गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत की जानकारी मिलने पर थाना से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया।