यमुना की लहरों से बचाव-बचाव की आवाज आ रही थी। सिपाही ने सुना तो नदी में कूद गया। लहरों से एक युवक को बाहर निकालकर लाया। उसने जो बताया उसे सुनकर सभी लोग सन्न रह गए। 



policeman saved life of man drowning in Yamuna in Agra

डूब रहे रमेश और बचाने वाले हेड कांस्टेबल संजय की फोटो
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार को 50 वर्षीय अधेड़ ने बमारी से तंग आकर यमुना में छलांग लगा दी। काफी दूर बहने के बाद भी जब नहीं डूबा, तो उसे भय लगने लगा। उसके अंदर जीवित रहने की इच्चा हुई। वह बचाव-बचाव चिल्लाने लगा। पुलिसकर्मी ने नदी में कूदकर उसकी जान बचाई। 

Trending Videos

घटना  दोपहर लगभग 14:30 बजे, दशहरा घाट की है। रमेश, ताजगंज थाना क्षेत्र के घड़ी महावन निकट कुआखेड़ा का रहने वाला है। बीमारी से पीड़ित है। (बीमारी- जिस्म में जलन होती रहती है, रोटी नहीं खाई जाती है)। इलाज ना हो पाने के कारण आत्महत्या करने के लिए रामबाग से यमुना नदी में कूद गया। जब नदी में डूबने लगा तो जीने की इच्छा जाग उठी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *