आगरा के फतेहाबाद से अपहृत बालक की तलाश में तालाब का पानी खाली कराया गया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की है। 

 


pond emptied in search of kidnapped child close interrogation no clue found till now

लापता छात्र अभय प्रताप।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


loader

Trending Videos



विस्तार


आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र कस्बे की विजयनगर कॉलोनी से 30 अप्रैल को 8 साल के अभय प्रताप का घर के सामने से अपहरण हो गया था। पांचवें दिन पुलिस ने गांव के पास स्थित तालाब के पानी को पंपसेट लगवाकर खाली कराया। अब शक करीबियों पर गहरा गया है। पुलिस बालक के रिश्तेदारों सहित 12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Trending Videos

बालक अभय की तलाश में उसके परिजन भी लगे हुए हैं। वहीं पांच पुलिस टीमें लगातार तलाश कर रही हैं। हादसे या अनहोनी की आशंका के कारण पुलिस ने रविवार को गांव के पास बने तालाब के पानी को खाली करवाया। तालाब में कुछ नहीं मिला।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *