
{“_id”:”67be31065ce085e61e0b00da”,”slug”:”postal-department-will-set-up-camp-and-sell-ganga-water-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-501995-2025-02-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: डाक विभाग लगाएगा कैंप, बेचेगा गंगाजल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी। मुख्य डाकघर के जनसंपर्क अधिकारी अनूप व्यास ने बताया कि आज शिवरात्रि के अवसर पर मुख्य डाकघर की ओर से सिद्धेश्वर मंदिर और खातीबाबा में कैंप लगाकर गंगाजल की बिक्री की जाएगी। इसमें 250 एमएल की बोतल में गंगाजल 30 रुपये में मिलेगा। इसी प्रकार से सीपरी बाजार, शहर व शहर के अन्य डाकघर व उप डाकघर मंदिरों में अपने-अपने कैंप लगाएंगे। संवाद