School operator murdered in Prayagraj acid poured on his face to hide identity

अरुण कुमार का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। कोरांव में स्कूल संचालक की बेरहमी से हत्या कर दी। उसके बाद चेहरे पर तेजाब डाल दिया। शव घर से दो किमी दूर मिला है। पुलिस जांच में जुटी है। 

Trending Videos

कोरांव थाना इलाके के पटेहरी गांव में स्कूल संचालक अरुण कुमार सिंह पटेल (26) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारे घर से दो किमी दूर शव फेंककर भाग निकले। यही नहीं, पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर तेजाब भी डाल दिया। वह दो दिन से लापता थे। 

परिजनों ने गांव की ही रहने वाली परिचित युवती को उसके भाई और पिता समेत हत्या के आरोप में नामजद कराया है। हिरासत में लेकर पुलिस तीनों से पूछताछ में जुटी है। 

पटेहरी निवासी लालचंद्र के बेटे अरुण शनिवार शाम घर से कहीं जाने के लिए निकले थे। देर रात तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। फोन लगाने पर नंबर बंद बता रहा था। घबराए परिजनों ने सगे-संबंधियों के यहां तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *