{“_id”:”67b80e63c6625f274d035822″,”slug”:”posters-against-rahul-gandhi-in-rae-bareli-2025-02-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Raebareli: राहुल गांधी के खिलाफ लगे पोस्टर, कांग्रेस नेता उदित राज के बयान के लिए माफी मांगने की मांग की”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
– फोटो : amar ujala
विस्तार
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का बहुजन स्वाभिमान मंच ने विरोध किया है और राहुल गांधी पर दलितों को गुमराह करने का आरोप लगाया है। पोस्टर के माध्यम से कांग्रेस नेता उदितराज के बयान पर राहुल गांधी से मांफी मांगने की मांग की गई है।
Trending Videos
ये पोस्टर बहुजन स्वाभिमान मंच की तरफ से लगाए गए हैं। पोस्टर में कहा गया है कि राहुल गांधी जी बहुत हो गया। आपकी दोगली नीति एक तरफ अनुसूचित जाति के लोगों का वोट पाने के लिए मूल भारतीय छात्रावास/वीरा पासी जी के स्मारकों पर जाकर दलितों का हितैषी दिखाकर इस पूरे समाज को भ्रमित कर रहे हैं। तो दूसरी तरफ अपनी पार्टी के नेताओं से दलितों की मसीहा चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी बहन मायावती का गला घोंटने का एलान करा रहे हैं।
यह अपमान पूरे देश के दलित समाज का अपमान है। इस पर माफी मांगो अन्यथा दलित समाज आपको सबक जरूर सिखाएगा।