संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 26 Feb 2025 12:09 AM IST

{“_id”:”67be0e66be743d64b70aced7″,”slug”:”pradhans-brothers-body-found-in-bushes-suspicion-of-murder-kasganj-news-c-175-1-sagr1032-128380-2025-02-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: झाड़ियों में मिला प्रधान के भाई का शव, हत्या की आशंका”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 26 Feb 2025 12:09 AM IST
कासगंज। सिढ़पुरा के ग्राम ठाठी के प्रधान के छोटे भाई का शव गांव के नजदीक ही ईंट भट्ठा के पास झाड़ियों में पड़ा मिला। उसके मुंह व कान से खून निकल रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजन हत्या की आशंका। गांव ठाठी निवासी बौबी सिंह (35) सोमवार सुबह लगभग 10 बजे घर से सिढ़पुरा जाने के लिए कहकर गया था। इसके बाद उसका शव देर शाम गांव के निकट ही ईंट भट्ठा के पास झाड़ियों में पड़ा मिला। युवक का मुंह खून से लथपथ था। वहीं, कान से भी खून का रिसाव हो रहा था। लोगों ने जब उसके शव को झाड़ियों में पड़ा देखा तो सूचना पुलिस को दी । सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शिनाख्त हो जाने पर पुलिस ने परिजन को सूचना दी। सूचना पर परिजन मौके पर आ गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई ग्राम प्रधान ओमवीर ने बताया कि भाई के मुंह व कान से खून निकल रहा था। इससे हत्या की आंशका है।