Inspector-constable chased with axe, bike burnt

मिल एरिया थाना क्षेत्र के उमरा गांव में फूंकी गई पुलिस की बाइक।
– फोटो : स्रोत-सोशल मीडिया

रायबरेली। मिल एरिया क्षेत्र में मंगलवार को ग्रामीणों की शिकायत पर गांव पहुंचकर आरोपी को फटकार लगाना पुलिस टीम को महंगा पड़ गया। आरोपी ने दरोगा और सिपाही को फरसा लेकर दौड़ा लिया। यही नहीं, दरोगा की बाइक को भी फूंक दिया। थाने से पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल ने आरोपी को बड़ी मुश्किल से गिरफ्तार किया।

Trending Videos

उमरा निवासी 50 वर्षीय रामकिशोर मंगलवार सुबह गांव में रहने वाले लोगों के साथ मारपीट कर रहा था। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मिल एरिया थाने पर की। शिकायत मिलने पर हल्का दरोगा शुभम शर्मा बाइक से सिपाही राहुल गुप्ता को लेकर गांव पहुंचे।

दरोगा ने रामकिशोर को फटकार लगाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी। बस इतनी सी बात पर रामकिशोर आगबबूला हो गया। उसने फरसा लेकर दरोगा व सिपाही को मारने के लिए दाैड़ा लिया। जान बचाने के लिए दरोगा व सिपाही भाग खड़े हुए। इसके बाद रामकिशोर ने पहले दरोगा की बाइक की फरसे से टंकी तोड़ी और फिर पुआल रखकर आग लगा दी। इससे दरोगा की बाइक धू-धू करके जल उठी।

दरोगा व सिपाही के साथ अभद्र व्यवहार करने और बाइक में आग लगाने की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस गांव पहुंच गई। इस दौरान आरोपी रामकिशोर को गिरफ्तार कर लिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि रामकिशोर दबंग किस्म का है। आए दिन लोगों के साथ गालीगलौज व मारपीट करता है। उसके इस व्यवहार से लोग भयभीत और दहशत में रहते हैं। उसके खिलाफ कोई शिकायत भी पुलिस से नहीं करता था।

थाना प्रभारी राजीव सिंह के मुताबिक उपनिरीक्षक दिलीप पासवान की तहरीर पर रामकिशोर के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, जान से मारने का प्रयास करने, बाइक फूंकने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है। सीओ सदर अमित सिंह का कहना है कि पहले सूचना मिली थी कि पीआरवी की गाड़ी को आग लगाई गई है। मौके पर पुलिस टीम भेजी गई तो पता चला कि दरोगा की बाइक को फूंका गया है। आरोपी के पास से फरसा बरामद कर लिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *