Indications of oil found within 20 km radius of Sikandrarao

तेल की खोज के लिए लगाए गए सेंसर को देखते ग्रामीण
– फोटो : संवाद

विस्तार


हाथरस में तहसील सिकंदराराऊ के 20 किलोमीटर के दायरे में धरती के गर्भ में पेट्रोलियम पदार्थ मिलने के संकेत सैटेलाइट और जीपीएस से मिले हैं। इसके बाद यहां तेल की खोज शुरू हो गई है। निजी कंपनी अल्फाजियो के 300 से ज्यादा कर्मचारी क्षेत्र में तेल की खोज कर रहे हैं। 

Trending Videos

इस दौरान कई जगह पर धरती के गर्भ में 100 फुट की गहराई पर विस्फोट किए जा रहे हैं। इन विस्फोटों से पैदा हुई तरंगों के अध्ययन से यह पता चलेगा कि क्षेत्र में कितना तेल है। साथ ही जमीन में सेंसर भी लगाए जा रहे हैं। गांव कचौरा में 10 दिन तक लगातार विस्फोट किए गए। एक अन्य गांव नगला नौकस में एक खेत में 95 फुट पर बोरिंग कर विस्फोट किया गया तो आसपास की धरती भी हिल गई और ग्रामीण आशंकित हो गए। तेल की खोज में जुटे कर्मचारियों का कहना है कि यह कार्य लगातार चलेगा। 

तेल की तलाश के लिए खेत में लगा सेंसर उपकरण

अल्फाजियो के सुपरवाइजर मनीष कुमार ने बताया कि क्षेत्र के 20 किलोमीटर दायरे में सैटेलाइट तथा जीपीएस के माध्यम से तेल का होना पाया गया है। सेंसर उपकरण के माध्यम से आई रीडिंग से निष्कर्ष कर वहां पर 95 से लेकर 100 फुट गहराई पर बोरिंग किया जा रहा है। रतिभानपुर-कचौरा मार्ग स्थित एक ईंट-भट्ठे पर भी सेंसर उपकरण लगाया गया हैं। पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान का कहना है कि उनका भट्ठा भी इस परिधि में आता है। अगर यहां तेल की मौजूदगी का पता चलता है तो निश्चित रूप से क्षेत्र का विकास होगा।

                            



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *