
झांसी के आतिया तालाब स्थित मेहंदी बाग के श्री राम जानकी मंदिर में श्री जानकी नवमीं पर प्रकट महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भक्तों ने बड़ी श्रद्धा के साथ मां जानकी की आरती में भाग लिया। मंदिर परिसर भजन, कीर्तन और जयकारों से गूंज उठा, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया।