Pran Pratishtha anniversary celebration in Ayodhya.

प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर उत्सव जैसा माहौल।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


भव्य मंदिर में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि पर जिले भर में उत्सवी माहौल रहा। महबूबगंज स्थित श्री श्रृंगी ऋषि आश्रम पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया। राजा राम मानव सेवा संस्थान के संयोजन में 11 हजार दीप जलाकर वर्षगांठ की खुशी मनाई गई। दीपोत्सव के साक्षी बनने के लिए हजारों श्रद्धालु भी मौजूद रहे।

Trending Videos

बुधवार को श्रृंगी ऋषि आश्रम पर दीपोत्सव के क्रम में सुबह 11 बजे से भंडारे का आरंभ हुआ जिसमें लगभग 5000 श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। आश्रम के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ज्ञानेंद्र मिश्रा ने सजा दो घर को गुलशन सा मेरे प्रभु राम आए हैं…की प्रस्तुति से माहौल को राममय कर दिया।

पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य व दर्जा प्राप्त मंत्री विजय विक्रम सिंह ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा की तिथि हर सनातनी के लिए अब उत्सव की तिथि हो गई। उन्होंने बताया कि श्रृंगी ऋषि आश्रम के विकास के लिए सरकार ने धनराशि अवमुक्त की है, जल्द ही इसका सुंदरीकरण होगा। संस्थान के अध्यक्ष आकाश सिंह ने बताया कि उत्सव की तैयारी सुबह से शुरू हो गई थी। शाम पांच बजे सरयू आरती के बाद दुल्हन की तरह सजा श्रृंगी ऋषि आश्रम का प्रांगण दीपों से जगमगा उठा। इस अवसर पर राम विभूति सिंह ,राम केर सिंह ,सूर्यभान सिंह (गुड्डू ) अखंड सिंह, विशाल सिंह, राघवेंद्र सिंह, मुलायम सिंह यादव आदि मौजूद रहे।

प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर निकली शोभायात्रा

श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर शोभायात्रा निकाल कर मां ज्वाला मंदिर पर भव्य भंडारे व जागरण का आयोजन किया गया । मां ज्वाला मंदिर से लेकर सोहावल रेलवे क्रॉसिंग तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान सत्यनाम सिंह, एडवोकेट दीपक सिंह, वीरभद्र गुप्ता, अशोक सिंह, सुरेंद्र दुबे, धन्ना सिंह, अखिलेश जायसवाल, पिंटू सिंह, महेश सिंह सहित अन्य मौजूद रहे। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *