Pregnant woman could not make laddu on Sakat, in-laws tied her up and beat her, death

सोनी की फाइल फोटो व सीएचसी की मोर्चरी में मौजूद परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अर्जुनपुर गांव में संदिग्ध हालात में गर्भवती की तबीयत बिगड़ने के बाद फर्रुखाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में मौत हो गई। मृतका की मां का आरोप है कि सकट पर लड्डू न बना पाने से नाराज होकर ससुरालियों ने गर्भवती की पिटाई की थी। इस कारण उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Trending Videos

हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव निवासी नरेंद्र की शादी आठ साल पहले लोनार कोतवाली क्षेत्र के रामापुर छैया गांव निवासी सोनी (27) के साथ हुई थी। सोनी नौ माह की गर्भवती थी। सोमवार देर शाम घर पर अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। ससुरालवाले उसे फर्रुखाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल ले गए। यहां देर रात उसकी मौत हो गई। शव लेकर ससुरालवाले वापस घर पहुंचे और जानकारी मृतका की मां चमेली देवी को दी।

मंगलवार सुबह चमेली ने आरोप लगाया कि सकट पर सोनी लड्डू नहीं बना पाई थी। इससे नाराज होकर ससुरालियों ने सोनी को रस्सी से बांधकर पीटा था। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई और मौत हो गई। मृतका के परिवार में पुत्र अंकुल है। सीओ शिल्पा कुमारी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *