आगरा में  24 वर्षीय प्रोग्रामर सिद्धांत की हत्या के बाद जब लाश घर पहुंची, तो पिता की आंखों  से आंसुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। वो बार-बार ये ही कहे जा रहे थे कि ‘अब मुझे डॉक्टर के पास कौन ले जाएगा, मेरा तो सबकुछ लुट गया।’ वहीं सिद्धांत की बहन रोते-रोते बेसुध हो गई। 

 


Programmer's murder: father's sad cry tore my heart sister became unconscious

प्रोग्रामर का कत्ल
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


loader



विस्तार


आगरा बेटा मेरा दाहिना हाथ था। एक महीने पहले नाैकरी लगी थी। अपनी पहली सैलरी मेरे हाथ में देने वाला था। मगर दे नहीं पाया, उससे पहले ही बेटे की मौत हो गई। मेरा चिराग बुझ गया। अब काैन तबीयत खराब होने पर डाॅक्टर के पास ले जाएगा। 24 वर्षीय सिद्धांत गोविंदम के पिता यह कहते हुए फफक पड़े। उनके साथ आए लोगों ने किसी तरह संभाला। 

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *