{“_id”:”678ff4275714f107de088b19″,”slug”:”python-found-near-the-dargah-caught-by-the-forest-department-orai-news-c-224-1-ori1005-124914-2025-01-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: दरगाह के पास मिला अजगर, वन विभाग ने पकड़ा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

Python found near the dargah, caught by the forest department

दरगाह के गेट पर चढ़ता अजगर। 
– फोटो : नगरवासी

कालपी। दरगाह के पास दस फिट लंबा अजगर मिलने से खलबली मच गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसे पकड़कर जंगल में जाकर छोड़ दिया। तब लोगों ने राहत की सांस ली।

Trending Videos

कोतवाली क्षेत्र के ईदगाह के पास हाजी फखरुद्दीन चिश्ती दरगाह के पास मंगलवार को अजगर मिलने से खलबली मच गई। जब अजगर निकला तो कई लोग दरगाह पर मौजूद थे। जानकारी पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कोई हादसा न हो तो लोगों ने इसकी जानकारी वन क्षेत्राधिकारी संजय कुमार को दी। इस पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अजगर को पकड़ लिया और उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि अजगर करीब दस फिट लंबा था। उसे जंगल में छोड़ दिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *