
आगरा में उत्तर भारत की ऐतिहासिक रामलीला में बुधवार को भगवान राम समेत चारों भाइयों की बरात निकली। सवा सौ झांकियां, दर्जनों अखाड़े और बैंड बाजे के साथ निकली विशाल बरात को देखने के लिए लोगों की भीड़ देर रात तक सड़क पर उमड़ती रही। वहीं, बरात में श्रीराम का रथ आकर्षण का केंद्र रहा। इस रथ का सिंहासन घूम रहा था, जिससे मार्ग के दोनों ओर खड़े श्रद्धालु प्रभु श्रीराम के दर्शन कर सकें।
