loader


बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की रामायण वाटिका में शुक्रवार को पुष्प प्रदर्शनी का जनप्रतिनिधियों ने शुभारंभ किया। विभिन्न प्रजातियों के खिले फूल देखकर लोगों के चेहरे भी मुस्कराए। देर शाम तक लोगों का तांता रहा। पुष्प प्रदर्शनी को लेकर बच्चों से लेकर बड़ों तक में आकर्षण दिखा। फूलों से सजे भगवान के स्वरूप और केदारनाथ मंदिर के प्रतिरूप ने लोगों में भक्ति भाव जगाया। रामायण वाटिका को हजारों प्रजाति के रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है। चौतरफा रंग-बिरंगे फूलों की खुशबू है तो थ्रीडी चित्रों में रामकथा का वर्णन भी आकर्षित कर रहा है। दूसरे दिन शनिवार को भी बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शनी देखने पहुंचे। 




Trending Videos

Ramayana Vatika decorated with lakhs of flowers in Bareilly Darshan of Shri Ram and Kedarnath Dham

2 of 10

रामायण वाटिका में पुष्प प्रदर्शनी
– फोटो : अमर उजाला


रामायण वाटिका में गुलाब, गेंदा समेत तमाम स्थानीय प्रजातियों के फूलों के संग हॉलैंड के ट्यूलिप के फूल और दक्षिण भारत से लाए गए गोआब, वाकली, पाडल और मृत संजीवनी के पौधे भी अपनी महक बिखेर रहे हैं। 

 


Ramayana Vatika decorated with lakhs of flowers in Bareilly Darshan of Shri Ram and Kedarnath Dham

3 of 10

रामायण वाटिका में लगी श्रीराम की प्रतिमा
– फोटो : अमर उजाला


रामायण वाटिका के प्रवेश द्वार से लेकर अंदर तक भ्रमण के दौरान विभिन्न स्थानों पर रामकथा के वृतांत देखे जा सकते हैं। श्रीराम के जीवन से जुड़े प्रसंग थ्री-डी चित्रों में दिखाए गए हैं। लोग इन तस्वीरों के साथ फोटो लेते दिखे। 


Ramayana Vatika decorated with lakhs of flowers in Bareilly Darshan of Shri Ram and Kedarnath Dham

4 of 10

Ramayana Vatika
– फोटो : अमर उजाला


पुष्प प्रदर्शनी में मोर, हिरन, शेर व अन्य आकृतियां बच्चों को आकर्षित कर रही है। बच्चों ने इनके साथ फोटो खिंचवाए। सेल्फी प्वाइंट और भगवान राम की लघु मूर्ति के साथ भी फोटो लेने की होड़ रही। अंधेरा छाने के बाद भव्य रोशनी ने वाटिका की रौनक बढ़ाई।


Ramayana Vatika decorated with lakhs of flowers in Bareilly Darshan of Shri Ram and Kedarnath Dham

5 of 10

रामायण वाटिका में फूलों से सजाया गया शिवलिंग
– फोटो : अमर उजाला


पुष्प प्रदर्शनी में भगवान शिव की स्तुति के लिए फूलों से बाबा केदारनाथ मंदिर का प्रतिरूप तैयार किया गया है। इसके अलावा रामायण वाटिका में रामसेतु का प्रतिरूप भी बना हुआ है। 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *