{“_id”:”687fede74e48ed11c004d9b2″,”slug”:”recruitment-of-operators-again-opportunity-for-men-and-women-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-603456-2025-07-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: परिचालकों की फिर भर्ती महिला व पुरुष को मौका”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। रोडवेज चालक और परिचालकों की कमी को पूरा करने के लिए प्रयासरत है। परिचालकों की भर्ती के लिए एक बार फिर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। विभाग ने सेवायोजन पोर्टल पर अधिसूचना जारी कर 26 जुलाई तक आवेदन मांगे हैं। झांसी में चालक और परिचालकों की कमी है। ऐसे में बसों का संचालन ठीक ढंग से नहीं हो पाता है। इस कमी को पूरा करने के लिए विभाग लगातार भर्ती प्रक्रिया अपनाते हुए रोजगार मेले का आयोजन कर रहा है। इसी क्रम में एक बार फिर परिचालकों की भर्ती के लिए अधिसूचना सेवायोजन पोर्टल पर जारी कर दिया गया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर जाकर भरे जा सकते हैं।