Registration office locked in protest against increase in circle rates

किशनी के निबंधन कार्यालय में ताला लगाते अ​धिवक्ता।

किशनी। सर्किल दरों में बढ़ोतरी के विरोध में शनिवार को किशनी तहसील के निबंधन कार्यालय में बैनामा लेखक और वकीलों ने हंगामा किया। निबंधन कार्यालय में ताला डाल दिया। एसडीएम को ज्ञापन देकर दरों को संशोधित करने की मांग की।

Trending Videos

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उपदेश कुमार शाक्य के साथ अन्य वकीलों ने एसडीएम गोपाल शर्मा से मुलाकात की। उन्हें बताया कि सर्किल दरों में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाती रही है। इस बार नियम के विपरीत कई-कई गुना दर बढ़ा दी हैं। इससे बैनामा कराने वालों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। लोग बैनामा कराने से परहेज करेंगे। राजस्व की भी हानि होगी। यही नहीं कच्चे मार्ग को भी पक्के मार्ग की तरह जोड़ते हुए सर्किल दरों में कई गुना बढ़ोतरी की है। इस दौरान कृष्ण चौहान, शिव कुमार, राहुल शाक्य, उदयवीर यादव, उदयपाल मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *