
किशनी के निबंधन कार्यालय में ताला लगाते अधिवक्ता।
किशनी। सर्किल दरों में बढ़ोतरी के विरोध में शनिवार को किशनी तहसील के निबंधन कार्यालय में बैनामा लेखक और वकीलों ने हंगामा किया। निबंधन कार्यालय में ताला डाल दिया। एसडीएम को ज्ञापन देकर दरों को संशोधित करने की मांग की।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उपदेश कुमार शाक्य के साथ अन्य वकीलों ने एसडीएम गोपाल शर्मा से मुलाकात की। उन्हें बताया कि सर्किल दरों में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाती रही है। इस बार नियम के विपरीत कई-कई गुना दर बढ़ा दी हैं। इससे बैनामा कराने वालों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। लोग बैनामा कराने से परहेज करेंगे। राजस्व की भी हानि होगी। यही नहीं कच्चे मार्ग को भी पक्के मार्ग की तरह जोड़ते हुए सर्किल दरों में कई गुना बढ़ोतरी की है। इस दौरान कृष्ण चौहान, शिव कुमार, राहुल शाक्य, उदयवीर यादव, उदयपाल मौजूद रहे।