{“_id”:”678f32ca90171403340645a1″,”slug”:”retired-adm-rajendra-prasad-kashyap-was-brutally-murdered-in-kasganj-2025-01-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: कासगंज में सनसनीखेज वारदात… रिटायर्ड एडीएम की दिनदहाड़े हत्या, गेस्ट हाउस में मिली खून से लथपथ लाश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रिटायर्ड एडीएम का फाइल फोटो और मौके पर जांच करती पुलिस – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां रिटायर्ड एडीएम की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
Trending Videos
सेवानिवृत्त एडीएम राजेंद्र प्रसाद कश्यप का मीनाक्षी गेस्ट हाउस है। यहां वे अकेले ही रहते थे। उनका परिवार गाजियाबाद में रहता है। सुबह के समय नौकर ने उनकी लाश को खून से लथपथ पड़ा हुआ देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी।
सेवानिवृत्त एडीएम की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। हत्या किसने की है और क्यों की इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस के अनुसार सिर कुचलकर हत्या की गई है। नौकर ने सुबह उन्हें फोन किया। फोन रिसीव नहीं होने पर नौकर तलाशते हुए टीन शैड की ओर पहुंचा तो वहां सेवानिवृत्त एडीएम की लाश पड़ी हुई थी।