Rs 9 lakh stolen from stamp vendor's scooter in 25 seconds

सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


आगरा के सदर थाना क्षेत्र में चोर घर के बाहर स्टांप वेंडर के स्कूटर की डिगी खोलकर 9 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोर ने 25 सेकंड में वारदात को अंजाम दिया। पुलिस फुटेज की मदद ले रही है।

Trending Videos

सुल्तानपुरा निवासी राजकुमार सदर तहसील में स्टांप वेंडर हैं। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को वह शाम 5 बजे तहसील बंद होने के बाद वह अपने घर स्कूटर से घर पहुंचे थे। स्कूटर को घर के बाहर खड़ा करने के बाद चाबी निकालना भूल गए। वह ब्रीफकेस व अन्य सामान घर के अंदर रखने चले गए।

रुपयों से भरा बैग में डिगी के अंदर रखा था। वापस आकर देखा तो डिगी खुली थी। उसके अंदर से रुपयों का भरा बैग चोरी हो चुका था। वह परेशान हो गए। पड़ोसी के घर पर लगा सीसीटीवी कैमरे का फुटेज चेक किया। वीडियो में वारदात दिख गई। फुटेज से पता चला कि दो युवक तहसील से ही उनका पीछा करते हुए आए थे। उनमें से ही युवक ने घटना को अंजाम दिया है। थाना सदर बाजार के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *