Sambhal: Head-on collision between truck and tanker, vehicles shattered.. Drivers die

संभल में हुए सड़क हादसे में दो चालकों की माैत
– फोटो : संवाद

विस्तार


संभल के नखासा थाना क्षेत्र में संभल-हसनपुर मार्ग पर गांव देहपा के निकट शुक्रवार को ट्रक और कैंटर में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कैंटर के चालक नरेंद्र सिंह (43) निवासी पीडब्ल्यूडी कॉलोनी एटा और ट्रक के चालक अकरम (33) निवासी लुहारी थाना बहादुरगढ़ हापुड़ की मौत हो गई।

Trending Videos

पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। एटा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र की पीडब्ल्यूडी कॉलोनी निवासी नरेंद्र सिंह बुलंदशहर में दूध के टैंकर पर चालक थे। वे बदायूं जिले के बिसौली से टैंकर में दूध लेकर गजरौला स्थित दूध फैक्ट्री जा रहे थे।

करीब ढाई बजे जैसे ही टैंकर लेकर संभल-हसनपुर मार्ग पर गांव देहपा के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे सरसों लदे ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक को अकरम निवासी गांव लुहारी थाना बहादुरगढ़ हापुड़ चला रहा था।

इस हादसे में दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा के वक्त सरसों लदे ट्रक की स्पीड इतनी तेज थी कि टक्कर लगने के बाद वह लगभग 200 मीटर दूर जाकर सड़क किनारे गन्ना केंद्र के मैदान में जाकर रुका।

सड़क दुर्घटना में दोनों वाहन चालकों के शव क्षतविक्षत हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के परिजनों को सूचना दी।

परिजन आए और शवों को पोस्टमार्टम के लिए लेकर गए। हादसे में मारे गए नरेंद्र के परिवार में पत्नी निशा के साथ दो बेटे हैं और दूसरे मृतक अकरम के परिवार में पत्नी मदीना के अलावा दो छोटे छोटे बच्चे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *