loader


होली को लेकर संभल के सीओ अनुज चौधरी के बयान पर सियासत तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने सीओ के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जब कभी व्यवस्था बदलेगी तो ऐसे लोग जेल में होंगे। मुजफ्फरनगर में ऑल इंडिया इमाम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती जुल्फिकार ने  कहा कि सीओ को नौकरी  छोड़कर राजनीति करनी चाहिए। वह विशेष पार्टी के प्रवक्ता की तरह बयान दे रहे हैं।




Trending Videos

Sambhal statement: CO Anuj Chaudhary words angered Maulanas, here is why?

2 of 6

सीओ अनुज चाैधरी
– फोटो : अमर उजाला


होली को लेकर दिया था ये बयान

पिछले दिनों उन्होंने संभल में होली और जुमा एक ही दिन होने के सवाल पर कहा था कि होली एक दिन होती है और साल में जुमा 52 बार आता है। मुस्लिम समुदाय में अगर किसी को आपत्ति है तो वह इस दिन घर से मत निकलें और अगर निकल रहे हैं तो बड़ा दिल होना चाहिए।

 


Sambhal statement: CO Anuj Chaudhary words angered Maulanas, here is why?

3 of 6

सीओ अनुज चाैधरी
– फोटो : अमर उजाला


कौन हैं सीओ अनुज चौधरी?

मुजफ्फरनगर जिले के बढ़ेड़ी गांव के रहने वाले सीओ अनुज चौधरी कुश्ती के 84 किलो भार वर्ग में 10 साल तक राष्ट्रीय चैंपियन रहे। खेल उपलब्धियों के लिए उन्हें अर्जुन अवार्ड दिया गया था। साल 2010 के दिल्ली कॉमनवेल्थ में उन्होंने रजत पदक जीता था। मिट्टी के अखाड़े से निकलकर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले को नई पहचान दी थी।


Sambhal statement: CO Anuj Chaudhary words angered Maulanas, here is why?

4 of 6

संभल सीओ अनुज चाैधरी
– फोटो : वीडियो ग्रैब


आजम खान से बहस हुई थी वायरल

सीओ अनुज चौधरी  सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री आजम खान से बहस को लेकर चर्चा में आ चुके हैं। खान सपा के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुरादाबाद जा रहे थे। इस दौरान सीओ सिटी रहते हुए अनुज चौधरी ने उन्हें रोका, जिस पर दोनों की बहस हुई थी।


Sambhal statement: CO Anuj Chaudhary words angered Maulanas, here is why?

5 of 6

सीओ अनुज चाैधरी
– फोटो : अमर उजाला


अनुज के भाई अमित हैं सदर ब्लॉक प्रमुख

सीओ संभल अनुज चौधरी के भाई अमित चौधरी सदर ब्लॉक प्रमुख हैं। वह भाजपा में भी सक्रिय हैं। 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *