

{“_id”:”67eef15670d85f170004c26e”,”slug”:”sand-mining-with-banned-machines-investigation-team-caught-the-case-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-526551-2025-04-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: प्रतिबंधित मशीनों से बालू खनन, जांच टीम ने पकड़ा मामला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। जिले के बालू घाटों पर नियम विरुद्ध तरीके से खनन कार्य किया जा रहा है। खननकर्ता यहां एनजीटी की गाइड लाइन का खुला उल्लंघन करते हुए प्रतिबंधित मशीनों का उपयोग कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को टोड़ीफतेहपुर क्षेत्र में कुकरगांव और लुहरगांव घाट पर टीम ने पहुंचकर जांच की तो यहां एलएनटी मशीन से बालू का खनन किया जा रहा था। टीम ने जांचकर उच्चाधिकारियों को इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है।
जिले के बालू घाटों पर खनन की मिल रही शिकायतों को लेकर टहरौली एसडीएम, खान विभाग के सर्वेयर व पुलिस टीम ने यहां छापा मारा। टीम के पहुंचते ही कारोबारियों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने मशीन का उपयोग कर खनन की जानकारी की तो वह कोई जवाब नहीं दे सके। टीम अपनी जांच कर वहां से निकल आई और रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी।