Sarfaraz and Gulnaz left Islam and adopted Sanatan Dharma In Lucknow

सरफराज और गुलनाज ने थामा सनातन का हाथ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार को दो मुस्लिम युवकों ने सनातन धर्म से प्रेरित होकर घरवापसी कर ली। मनकामेश्वर मंदिर में महंत दिव्या गिरी ने दोनों के माथे पर तिलक लगाकर सनातन में स्वागत किया। उन्हें नया नाम दिया गया। 

Trending Videos

इस दौरान ठाकुर जितेंद्र नारायण सिंह सेंगर मौजूद रहे। वह पूर्व में सैयद वसीम रिजवी के नाम से जाने जाते थे। उन्होंने कहा कि समाज में नफरत और कट्टरता को छोड़कर आज सरफराज अहमद (40) निवासी बिजनौर और गुलनाज (32) निवासी शाहजहांपुर ने सनातन को स्वीकार कर लिया। 

कहा कि सनातन संस्कृति को हम सभी के बीच बिना किसी दबाव के स्वीकार किया है। हम सब इनका सनातन धर्म में स्वागत करते हैं। इसके साथ-साथ सनातन धर्म में इनका नाम करण भी किया गया है। सरफराज अहमद का नाम अब राजन मिश्रा और गुलनाज का नाम विराट शर्मा है। इनको समाज अब इन्हीं नामों से पहचानेगा। 

ठाकुर जितेंद्र नारायण सिंह सिंगर ने दोनों को सनातन धर्म में परिवर्तन के बाद 11-11 हजार के चेक दिए। तीन-तीन हजार के चेक और दिए। जो इन्हें हर माह दिया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *