loader


मेरठ में साैरभ हत्याकांड को लेकर एक और नया खुलासा हुआ है। साैरभ की क्रूरता से हत्या कर शव के टुकड़ों ठिकाने लगाने के बाद आरोपी मुस्कान अपने प्रेमी के लिए सरप्राइज प्लान किया था। उसने पहाड़ों की वादियों में प्रेमी संग होली मनाई तो केक भी काटा। पब में डांस किया, नशा किया और जमकर अय्याशी की। आगे जानिए आखिर शुक्रवार को इस हत्याकांड से जुड़े और क्या नए खुलासे हुए।




Trending Videos

Saurabh Murder: Muskan Sahil Celebrated Holi, cut cake, enjoyed alcohol danced in a pub

2 of 7

साहिल और मुस्कान।
– फोटो : अमर उजाला


प्रेमी के लिए क्या था मुस्कान का सरप्राइज प्लान

पति का कत्ल करने के बाद प्रेमी संग वादियों में घूमने गई मुस्कान को लेकर आज एक और बड़ा खुलासा हुआ। सोशल मीडिया पर मुस्कान का कसोल से एक वीडियो वायरल हुआ तो एक व्हाट्सएप ऑडियो भी वायरल हुआ, जिसमें वह प्रेमी साहिल को सरप्राइज देने की बात कह रही है। अब यह सरप्राइज क्या था आगे जानिए।


Saurabh Murder: Muskan Sahil Celebrated Holi, cut cake, enjoyed alcohol danced in a pub

3 of 7

पत्नी मुस्कान
– फोटो : अमर उजाला


पति के रुपयों से प्रेमी संग जमकर की अय्याशी

सौरभ का कत्ल करने के बाद मुस्कान ने साैरभ के दिए हुए एक लाख रुपयों से जमकर अय्याशी की। उसने मेरठ से 54 हजार में एक कैब पांच से छह दिनों के लिए बुक की। इसके बाद उसने पांच दिन प्रेमी साहिल के साथ शिमला, मनाली और कसोल में गुजारे। यहां उसने प्रेमी के साथ होली खेली, पब में एन्ज्वाय किया और साहिल के साथ केक भी काटा।


Saurabh Murder: Muskan Sahil Celebrated Holi, cut cake, enjoyed alcohol danced in a pub

4 of 7

होली खेलते साहिल और मुस्कान।
– फोटो : अमर उजाला


कैब ड्राइवर ने पुलिस को साैंपा ऑडियो

दरअसल शुक्रवार को मुस्कान और साहिल को जो कैब ड्राइवर घुमाने ले गया था उसने एक ऑडियाे पुलिस को साैंपा। इस ऑडियो में कैब ड्राइवर से मुस्कान प्रेमी साहिल के लिए केक की मांग कर रही है। पुलिस के अनुसार कैब ड्राइवर ने और भी कई जानकारियों पुलिस को दी हैं।


Saurabh Murder: Muskan Sahil Celebrated Holi, cut cake, enjoyed alcohol danced in a pub

5 of 7

हत्यारोपी मुस्कान की मांग में सिंदूर।
– फोटो : अमर उजाला


मनाली में साहिल के जन्मदिन पर काटा सरप्राइज केक

जिन दिनों मुस्कान प्रेमी साहिल के साथ पहाड़ों में घूम रही थी उसी दाैरान साहिल का जन्मदिन भी था। मुस्कान रस्तौगी ने बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला के लिए मनाली में शाम सात बजे केक मंगाया था।  




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *