Savita underwent Gender change madly in love mathura bharatpur jaipur

Savita Gender change
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मथुरा के महावन थाना इलाके में एक शादीशुदा जोड़ा पकड़ा गया है। दो सहेलियां, जिसमें एक युवती ने लिंग परिवर्तन कराकर दूसरी से शादी कर ली। एक कोचिंग सेंटर में कोचिंग के दौरान दो सहेलियों के बीच प्रेम परवान चढ़ा। एक सहेली लिंग परिवर्तन कराकर पुरुष बन गई। दोनों ने एक दूसरे को जीवन साथी चुन लिया।

Trending Videos

दरअसल, राजस्थान के जिला भरतपुर निवासी सविता सिंह साल 2021 में कोचिंग करने जयपुर गई थी। जयपुर के सांगानेर थाना के पास एक मकान में किराए पर रहने लगी। मकान मालिक की बेटी पूजा से उसकी दोस्ती हो गई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं। एक साथ रहना, खाना आना-जाना था। दोनों के परिजनों को कोई दिक्कत नहीं थी दोनों का प्रेम अटटू बनता गया।

सविता ने 31 मई 2022 को इंदौर के एक अस्पताल में अपना लिंग परिवर्तन कराकर ललित सिंह बन गया। दोनों ने नवंबर 2024 में जयपुर के आर्य समाज वैदिक संस्थान मंडल में शादी कर ली। लेकिन पूजा ने अपने परिवार को भनक तक नहीं लगने दी। 

पूजा के पिता रमेश पेशे से ड्राइवर हैं, उन्होंने पूजा की शादी करने के लिए एक लड़का देखकर शादी तय कर दी। पूजा को मालूम हुआ तो पूजा ने अपने पिता से कहा मुझे भरतपुर से बीएड करना है। इस लिए मैं भरतपुर जा रही हूं। दस जनवरी को पूजा भरतपुर को चली आई। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *