Sawan Somvar 2025 Lord Shiv In Kailash Mandir Know History Of Temple

कैलाश मंदिर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


बम-बम, हर-हर महादेव…जय शिव शंभू। कैलाश मंदिर में और आसपास यही जयकारे गूंजते रहे। भक्ति ऐसी कि कोसों दूर सोरों राजघाट से पैदल कांवड़ लाने पर भी दर्द और थकान का अहसास नहीं दिखा। रविवार-सोमवार की रात करीब 3 बजे मंगला आरती होते ही कांवड़ियों ने गंगाजल से नीलकंठ का अभिषेक किया।

loader

Trending Videos

सावन के तीसरे सोमवार के लिए रविवार शाम पूर्व विधायक रामप्रताप चौहान ने महाआरती कर कैलाश मेले का उद्घाटन किया। महंत ने मंत्रोच्चारण कर सभी के मंगल की कामना की। महंत सतीश गोस्वामी ने बताया कि मंदिर का पौराणिक महत्व है। भगवान परशुराम और उनके पिता ऋषि जमदग्नि को महादेव से मिले शिवलिंग यहां स्थापित हैं। बाबा का विशेष शृंगार और फूलों की रंगोली सजाई गई। सोमवार को तड़के से ही कांवड़ियों ने कांवड़ चढ़ाई। अन्य भक्तों की भी भीड़ रही। कइयों ने दूध से महादेव का अभिषेक किया।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *