उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां खेत के पास बनी पुलिया पर बैठकर रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे योग कर रहे तीन विद्यालयों के संचालक की कुल्हाड़ी से सिर काटकर हत्या कर दी गई।
प्रहार ऐसा किया कि सिर कटकर धड़ से अलग होकर नीचे गिर गया और धड़ पुलिया पर औंधा पड़ा रहा। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद और तीन-चार अज्ञात पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।
Trending Videos
2 of 7
घटनास्थल पर पुलिस और ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला
सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या
पूछताछ के लिए पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा कि प्रधानाचार्य की नौकरी से हटाने की रंजिश में हत्या की गई है। रामपुरा थाना क्षेत्र के सिलाउवा बुजुर्ग गांव निवासी विद्याराम आजाद (68) प्रतिदिन की तरह रविवार सुबह टहलने के लिए निकले थे। वह अपने खेत के पास बनी पुलिया पर बैठकर योग करने लगे। इसी दौरान पीछे से सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उनकी हत्या कर दी गई।
3 of 7
घटनास्थल पर ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला
परिजन ने एक घंटे तक नहीं उठने दिया शव
वारदात के करीब आधे घंटे बाद सुबह छह बजे उधर से गुजर रहे किसानों ने रक्तरंजित शव देख परिजनों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजन विरोध करने लगे। आक्रोशित परिजनों ने करीब एक घंटे तक शव नहीं उठने दिया। एसपी के समझाने पर किसी तरह माने और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया।
4 of 7
घटनास्थल पर पुलिस और ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला
सहायक अध्यापक के पद से सेवानिवृत्त थे विद्याराम
विद्याराम के पुत्र दिनेश कुमार उर्फ रामजी ने बताया कि उनके पिता सहायक अध्यापक के पद से सेवानिवृत्त थे। वह भीमनगर ऊंचा में तीन विद्यालयों, सेवा निकेतन विद्यालय, भीमराव जूनियर हाईस्कूल स्कूल, भीमराम जूनियर इंटर कॉलेज संचालित करते थे। उनकी मां प्रेमा देवी इन विद्यालयों की प्रबंधक हैं।
5 of 7
घटनास्थल पर पुलिस और ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला
ये लोग इसलिए रखते थे रंजिश
दिनेश ने बताया कि विद्यालय में भीमनगर निवासी रामखिलावन प्रधानाचार्य व रामचरन शिक्षक थे। वर्ष 2019 में अनियमितता के आरोप में उनके पिता ने उन्हें हटा दिया था। इस वजह से वह रंजिश रखते थे।