Search for other accused in the murder of AMU student

एएमयू
– फोटो : संवाद

विस्तार


अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय परिसर में एएमयू स्कूल के 11वीं के छात्र मो. कैफ की हत्या में दबोचे गए आरोपी पूर्व छात्र अयान उर्फ प्रिंस ने अपने सभी पांच साथियों के नाम बता दिए हैं। पुलिस अब उनकी तलाश में लग गई है। सभी की लोकेशन घटना के बाद से शहरों से बाहर है। अयान को आज जेल भेजा जाएगा।

Trending Videos

     

धौर्रामाफी अलीनगर के एएमयू कर्मी मो. नईम के बेटे मो. कैफ की शनिवार दोपहर तीन बजे दो छात्र गुटों में हुए झगड़े में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इसमें गुलजार नगर जमालपुर सिविल लाइंस निवासी अयान उर्फ प्रिंस को रविवार देर रात दबोच लिया। अब तक की पूछताछ में अयान ने घटना में शामिल अपने पांच अन्य साथियों के नाम पते व उनकी संभावित लोकेशन की जानकारी दी है।

सीओ तृतीय अभय पांडेय के अनुसार पूछताछ के आधार पर हत्या में प्रयोग किया गया चाकू भी बरामद किया है। अन्य साथियों के नाम पते मालूम किए हैं। जिनकी तलाश में टीमें जुटी हैं। मंगलवार को अयान को जेल भेजा जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *