बाबा विश्वनाथ की हल्दी की रस्म निभाई गई
– फोटो : अमर उजाला
महाशिवरात्रि से दो दिन पहले सोमवार की शाम नागा साधुओं-संन्यासियों ने बाबा विश्वनाथ की हल्दी की रस्म निभाई। खास बनारसी ठंडई, पान और पंचमेवा का भोग लगाकर उन्हें राजसी स्वरूप में सजाया गया। इसके बाद पूरी रात टेढ़ीनीम स्थित पूर्व महंत आवास शिव भक्तों से भरा रहा।
Trending Videos
2 of 5
बाबा विश्वनाथ की हल्दी की रस्म निभाई गई
– फोटो : अमर उजाला
टेढ़ीनीम स्थित चौथे फ्लोर पर 15X8 साइज के कमरे में डमरू दल की गर्जना संग महात्मा, साधु, नागा, महिलाओं और श्रद्धालुओं ने एक साथ मंगल गीत गाकर बाबा विश्वनाथ को हल्दी लगाई।
3 of 5
बाबा विश्वनाथ की हल्दी की रस्म निभाई गई
– फोटो : अमर उजाला
पहिरे ला मुंडन क माला मगर दुलहा लजाला…, शिव दुल्हा के माथे पर सोहे चनरमा… दुल्हा के देहीं से भस्मी छोड़ावा सखी हरदी लगावा ना… पर हर कोई अड़भंगी शिव बनकर झूम रहा था।
4 of 5
बाबा विश्वनाथ की हल्दी की रस्म निभाई गई
– फोटो : अमर उजाला
श्रीपंचायती निरंजनी अखाड़ा के नागा साधु और महात्मा मणिकर्णिका घाट से मेवाड़ की हल्दी की शोभायात्रा लेकर निकले और सूर्यास्त के बाद टेढ़ीनीम स्थित पूर्व महंत आवास पर पहुंचे। एक थाल में हल्दी, 11 थाल में फल, 5 में मेवा-मिठाई, एक में वस्त्र और एक काल में आभूषण लेकर महंत आवास के अंदर प्रवेश किए।
5 of 5
बाबा विश्वनाथ की हल्दी की रस्म निभाई गई
– फोटो : अमर उजाला
डमरुओं की निनाद, ढोल की गर्जना और हर-हर महादेव का जयघोष ऐसा हुआ कि गोदौलिया बाजार से लेकर बांसफाटक पर लाइनों में लगे विश्वनाथ भक्त भी झूम उठे। महंत परिवार के सदस्यों ने साधु-महात्माओं को अंगवस्त्रम और रुद्राक्ष की माला भेंट कर उनका जोरदार स्वागत किया।