{“_id”:”67c1310b8ae0246b1d0a7c15″,”slug”:”shravasti-four-vicious-criminals-planning-robbery-and-theft-arrested-in-police-encounter-2025-02-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”श्रावस्ती: लूट व चोरी की योजना बना रहे चार शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक पर तो 36 मामले दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ आरोपी। – फोटो : amar ujala
विस्तार
श्रावस्ती जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र के रामपुर बंधा के निकट बृहस्पतिवार रात पुलिस की बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने लूट व चोरी में शामिल 25-25 हजार के तीन व 15 हजार रुपए के एक इनामिया बदमाश को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से देशी तमंचा, कारतूस, दो बाइक व चोरी का सामान बरामद हुआ है।
Trending Videos
सिरसिया क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात एसओजी व सिरसिया पुलिस संयुक्त गश्त पर निकली थी। इस दौरान चिल्हरिया मोड़ पर मुखबिर की सूचना मिली कि ग्राम गब्बापुर के तालाब के पास चार लोग लूट व चोरी की योजना बना रहे हैं। जो अभ्यस्त शातिर किस्म के अपराधी हैं।
सूचना पर एसओजी व सिरसिया पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुची तो वहां मौजूद लोग भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। पूछताछ में उनकी पहचान भिनगा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हल्लाजोत के मजरा बाबू पुरवा निवासी हसन अली पुत्र बच्छन, बनघुसरा निवासी लाल मंथन उर्फ़ मिथुन पुत्र मदन, लक्ष्मनपुर इटवरिया के मजरा भभरापुर निवासी बाबादीन उर्फ जलालुद्दीन पुत्र मुशर्रफ तथा बलरामपुर जिले के थाना हरैया क्षेत्र के सिकंदर बोझी निवासी रमेश मिश्रा उर्फ पट्टे महाराज पुत्र राम आधार मिश्रा के रूप में हुई।
पूछताछ में पता चला कि इन लोगों ने मल्हीपुर व हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र में लूट व चोरी की कई घटना को अंजाम दिया है। इनमें से हसन अली पर बलरामपुर, श्रावस्ती सहित अन्य जिलों में लूट, हत्या, हत्या का प्रयास व गैंगस्टर के 36 मामले दर्ज हैं। वहीं लाल मंथन उर्फ़ मिथुन के विरूद्ध 12 व रमेश मिश्रा उर्फ पट्टे महाराज के विरुद्ध आठ मामले दर्ज हैं।
एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि हसन अली, लाल मथन व रमेश मिश्रा पर 25- 25 हजार व बाबादीन उर्फ जलालुद्दीन पर 15 हजार का इनाम घोषित किया गया था। रात में जब गैंग लीडर हसन अली को चोरी व लूट के माल की बरामदगी के लिए उसके बताए स्थान सुहेलवा जंगल ले जाया गया। तभी हसन अली ने प्रधान आरक्षी देवेन्द्र प्रताप की पंप एक्शन गन छीनकर पुलिस पार्टी पर दो फायर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक सिरसिया राजकुमार सरोज द्वारा आत्मरक्षा में अपनी सरकारी पिस्टल से फायर किया गया जिसमें हसन अली के बाएं पैर में गोली लगी। जिसे सीएचसी सिरसिया भेजा गया है।