मोरना।Shukratal ज्येष्ठ दशहरा गंगा स्नान मेले का विधिवत शुभारंभ गंगा मैया की महाआरती के साथ किया गया।जय जय गंगे हर हर गंगे के जयघोष कर विधि विधान के साथ गंगा माँ की पूजा अर्चना की गयी तथा प्रसाद का वितरण किया गया।
आरती में साधु सन्तों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों भाजपा नेताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। तीर्थ नगरी शुकतीर्थ मे गंगा घाट पर शुक्रवार की शाम मां गंगा की महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमे गंगा मैया में दुग्ध, शहद, घी,जल का अर्पण कर पूजा की गयी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वा ल ,जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी पवन कुमार गोयल,प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह,अक्षय शर्मा,उपनिरीक्षक जयप्रकाश गौतम,भाजपा नेता अमित राठी, अमित रावल, अमरकांत, विपिन त्यागी, अरुण कुमार, सतनाम बंजारा,अजय कृष्ण शास्त्री,डॉ.महकार सिंह,पंकज माहेश्वरी, डॉ सत्येंद्र मलिक,प्रदीप निर्वाल,विनोद शर्मा,सुरेन्द्र सिंह,रविन्द्र सिंह, आदि उपस्थित रहे।
गंगा दशहरे मेले में रहेगी सुरक्षा
ज्येष्ठ दशहरा गंगा स्नान मेले को लेकर अब प्रशासन हरकत में आ गया है।मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। गंगा मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी भरकम पुलिस बल तैनात किया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्येष्ठ दशहरा गंगा स्नान मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए दो क्षेत्राधिकारी तीन थाना प्रभारी,१० इंस्पेक्टर ३९ उप निरीक्षक ९२ हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल २८ महिला कांस्टेबल ६ ट्रैफिक सिपाही १९ होमगार्ड ८ गोताखोर वह एक फायर टैंक तीर्थ नगरी में मेले की सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं।
